Jamshedpur (Anand Mishra) : जुगसलाई दुःखु मार्केट के पास रेलवे लाइन किनारे सत्यनारायण मंदिर रोड़ स्थित शनिदेव मंदिर में गुरूवार 06 जून को झारखंड शनि शांति यज्ञ (हवन) का आयोजन दामोदर शनि बाबा द्वारा किया जायेगा. आमवश्या के अवसर पर प्रात 8 बजे से नवग्रह पूजा एवं हवन आरम्भ होगा. सुबह 11 से 3 बजे तक प्रसाद वितरण किया जायेगा. संध्या 5 से 6 बजे तक विशेष नागरिकों द्वारा हवन-पूजन किया जायेगा. इस संबंध में दामोदर शनि बाबा ने बताया कि संध्या 7 बजे से भजन कार्यक्रम होगा, जिसमें स्थानीय प्रेम अग्रवाल एंड पार्टी के कलाकार भजनों की प्रस्तुति देगें. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-counting-of-votes-fate-of-25-candidates-including-vidyut-sameer-will-be-decided-by-mangalar-heartbeats-fast/">Jamshedpur
मतगणना : विद्युत, समीर समेत 25 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलार को, धड़कनें तेज पूजा के सभी कार्यक्रम पंडित अशोक शर्मा और ज्ञानी शर्मा के नेतृत्व में 11 पंडितों द्वारा किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि झारखंड समेत पूरे भारत की उन्नति और शांति के लिए इस यज्ञ का आयोजन किया जाता है. उन्होंने श्रद्धालुओं से इस अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्य का भागी बनने की अपील की है. इस आयोजन की तैयारी में मनोज पुरिया, नंदकिशोर ठाकुर, सौरव अग्रवाल, अरविंद मिश्रा, अरुण गोयल, धर्मेंद्र शर्मा, विष्णु सोनकर, राजू सोनकर, अंकित गर्ग, अशोक शर्मा, ज्ञानी शर्मा समेत अन्य सहयोग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : लोकसभा">https://lagatar.in/lok-sabha-elections-counting-of-votes-for-14-seats-of-jharkhand-will-be-done-on-1492-tables-in-81-halls/">लोकसभा
चुनाव : 4 जून को झारखंड की 14 सीटों के लिए मतगणना 81 हॉल में 1492 टेबलों पर की जायेगी [wpse_comments_template]