Jamshedpur : सोनारी में निहारिका अपार्टमेंट पर चला जेएनएसी का हथौड़ा, बेसमेंट तोड़ा

  • बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी नहीं चेता भवन मालिक
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने बृहस्पतिवार को सोनारी ईस्ट ले आउट में होल्डिंग नंबर 19, निहारिका अपार्टमेंट में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान अपार्टमेंट के बेसमेंट को तोड़ा गया. बेसमेंट का निर्माण नक्शा का विचलन करके किया गया था. जांच में जेएनएसी ने अपार्टमेंट के पांच मंजिला हिस्से पर भी नक्शा उल्लंघन पाया. जेएनएसी के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि कई बार नोटिस देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. तोड़फोड़ के बाद चेतावनी दी गई है कि भवन मालिक नक्शे का कागजात लेकर जेएनएसी कार्यालय में अधिकारी के समक्ष मौजूद होकर स्पष्टीकरण दें. दोबारा नक्शा उल्लंघन होने पर भवन मालिक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-ig-mahatha-took-stock-of-dial-112-in-seraikela/">Adityapur

: आईजी महथा ने सरायकेला में लिया डायल 112 का जायजा
[wpse_comments_template]