जमशेदपुर : 24 घंटे बाद स्वर्णरेखा नदी से मिला कुणाल व शिवम का शव

Jamshedpur (Rohit Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी में बुधवार दोपहर नहाने के क्रम में मानगो सुभाष कॉलोनी निवासी कुणाल और सिदगोड़ा निवासी विनायक उर्फ शिवम डूब गए थे. इधर, घटना के 24 घंटे बाद गुरुवार दोपहर 2.30 बजे दोनों का शव नदी से बरामद कर लिया गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला. सबसे पहले कुणाल का शव नदी से बरामद किया गया. इसके बाद गोताखोर शिवम की तलाश में काफी देर तक लगे रहे, जिसके कुछ देर बाद शिवम का शव भी बरामद कर लिया गया. हालांकि शव को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया था, लेकिन उनके पहुंचने से पहले से दोनों के शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-block-level-health-fair-organized-in-chc/">मनोहरपुर

: सीएचसी में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन

कॉलेज के लिए निकले थे दोनों

बता दें कि कुणाल और शिवम बिष्टुपुर केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज बीसीए के छात्र थे. दोनों बुधवार को घर से कॉलेज जाने के लिए निकले थे. इसी बीच दोनों कांदरबेड़ा चले गए. नहाने के क्रम में ही दोनों नदी के गहरे पानी में डूब गए. [wpse_comments_template]