: सड़क दुर्घटना में एसडीपीओ के बॉडीगार्ड की मौत
4 साल में बर्बाद हो गए टॉयलेट
स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा अंक लाने के मकसद से इन मॉड्यूलर शौचालयों को जमशेदपुर में साल 2018 में लगाया गया था. यह टॉयलट मानगो, जुगसलाई और जमशेदपुर शहरी इलाके में लगाए गए थे. मॉड्यूलर टॉयलेट जिस दिन लगाए गए थे, उसी दिन से इसमें ताला लगाया दिया गया था. जिस दिन दिल्ली की स्वच्छता की टीम जांच करने जमशेदपुर पहुंची उस दिन मॉड्यूलर टॉयलेट को खोला गया. दिल्ली की टीम ने देखा कि सभी मॉड्यूलर टॉयलेट चमाचम हैं, इसके चलते स्वच्छता के नंबर नगर निकायों को मिले. वहीं, टीम के जाते ही इस पर वापस ताला लगा दिया गया. लोग मॉड्यूलर टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं कर पाए. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-all-three-accused-of-firing-case-in-custody-police-are-interrogating/">आदित्यपुर: फायरिंग मामले के तीनों आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ
गंदगी के चलते नहीं कर पाता था कोई इसका इस्तेमाल
साकची में शीतला मंदिर के पास मॉड्यूलर टॉयलेट को काफी दिन बाद मीडिया के दबाव बनाने पर खोला गया. लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं होने से यह गंदा हो गया था. इसका प्रयोग करना संभव नहीं था. वहीं, एमजीएम अस्पताल के ठीक सामने जो मॉड्यूलर टॉयलेट लगाया गया था, वह नाले के उस पार लगाया गया था. नाला इतना चौड़ा था कि युवक तो उस पार जा सकते थे. लेकिन महिलाएं और बुजुर्ग नाला पार कर टॉयलेट तक नहीं पहुंच पाते थे. यही नहीं, टॉयलेट की गंदगी के चलते कोई इसका इस्तेमाल नहीं कर पाता था. फिर कुछ दिन बाद टॉयलेट में ताला लगा दिया गया. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-condition-of-criminal-uday-chaudhary-deteriorated-after-being-shot/">जमशेदपुर: गोली लगने के बाद अपराधी उदय चौधरी की हालत बिगड़ी
साफ-सफाई का नहीं हुआ था टेंडर
स्वच्छता विशेषज्ञों का कहना है कि नगर निकायों को इन मॉड्यूलर टॉयलेट की सफाई और इनमें पानी भरने का इंतजाम करना चाहिए था. इसके लिए किसी एजेंसी का चुनाव होना चाहिए था, जो सुबह-शाम इन मॉड्यूलर टॉयलेट में पानी भरते और साफ-सफाई करते. टॉयलेट साफ सुथरे रहते तो जनता को इसका फायदा मिलता. विदित हो कि जेएनएसी में 18, मानगो में 7 व जुगसलाई में 5 मॉड्यूलर टॉयलेट लगाए गए हैं. इसे भी पढ़े : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-computer-training-being-given-to-unemployed-youths-under-csr/">किरीबुरू: सीएसआर के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को दिया जा रहा कंप्यूटर प्रशिक्षण [wpse_comments_template]