जमशेदपुर : शहर के मनीष भारद्वाज बने आईएएस, यूपीएससी में 114वां रैंक किया हासिल

Jamshedpur (Rohit kumar) : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इसमें जमशेदपुर के मनीष भारद्वाज ने भी बाजी मारी है. मनीष ने यूपीएससी में 114वां रैंक हासिल कर शहर का नाम रौशन किया है. मनीष का परिवार बारीडीह के विजया गार्डेन में रहता है. फिलहाल मनीष बिहार के बेगुसराय में डीसीएलआर के पद पर पदस्थापित हैं. पिता लक्ष्मण सिंह टाटा स्टील यूआईएसएल से सीनियर फोरमैन के पद से सेवानिवृत हो चुके है. वहीं मां कांति सिन्हा बागुनहातु मिडिल स्कूल में प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत हो चुकी है. बड़ी बहन रंजना सिंह यूरोप में और अर्चना सिंह कनाडा में इंजीनियर है, जबकि भाई तारकेश्वर भारद्वाज डीआरडीओ में कार्यरत हैं. इसे भी पढ़ें : गुड़ाबांदा:">https://lagatar.in/gudabanda-panchayat-samiti-members-submitted-memorandum-on-demand-for-payment/">गुड़ाबांदा:

पंचायत समिति सदस्यों ने भुगतान की मांग पर सौंपा ज्ञापन

चौथी बार में क्लीयर किया यूपीएससी

मनीष ने प्रारंभिक शिक्षा बिष्टुपुर सेंट मेरी स्कूल से प्राप्त की, वहीं 11वीं और 12वीं की पढ़ाई डीएवी बिष्टुपुर से की. इसके बाद बीटेक की पढ़ाई के लिए वह बेंगलुरु चला गया. पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने बॉश कंपनी में काम करना शुरू किया. प्राईवेट जॉब होने के कारण उसे काम में मन नहीं लगा और उसने काम छोड़ दिया. इसके बाद मनीष ने रेलवे की परीक्षा दी और टॉप किया. उसकी पहली पोस्टिंग धामरा पोर्ट में हुई. यहां काम करते हुए उसने बीपीएसपी की परीक्षा दी और पहली बार में ही परीक्षा पास कर गया. पहली पोस्टिंग हाजीपुर में होने के बाद सात माह पूर्व उसे डीसीएलआर बनाया गया. हालांकि इस बीच उसने यूपीएससी की भी परीक्षा दी. तीन बार यूपीएससी क्लीयर नहीं हुई पर चौथी बार में उसने यूपीएससी क्लीयर कर 114वां रैंक हासिल किया. [wpse_comments_template]