जमशेदपुर : मिशन एडमिशन-एजेंट हुए सक्रिय, छात्र रहे सावधान

Jamshedpur : झारखंड अधिविद् परिषद द्वारा वर्ष 2022 का मैट्रिक एवं इंटर का रिजल्ट 21 जून को जारी करने के बाद कॉलेज में नामांकन की दौड़ शुरू हो गई है. ऐसे में छात्रों में बेहतर पढ़ाई करने के लिये अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने की आपाधापी शुरु हो गई है. हर अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर कॉलेज में एडमिशन करना चाहते है. इसके के लिए वह हर संभव प्रयास करते है. छात्रों के बेहतर कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर इस दौरान कई एडमिशन एजेंट सक्रिय हो जाते है. उनका मकसद एडमिशन के नाम पर छात्रों से ज्यादा से ज्यादा पैसे ऐठना होता है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-illegally-sold-a-shop-in-sakchi-market-for-2-5-crores/">जमशेदपुर

: अवैध रूप से ढाई करोड़ में बेच दी साकची बाजार की एक दुकान

भ्रामक नामों से करते है अपना प्रचार

एडमिशन एजेंट मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट के बाद सक्रिय हो जाते है. यही एक दो माह वो सक्रिय रहते है. छात्रों एवं अभिभावकों को लुभाने के लिए वो हर प्रयास करते है. एजेंट के नाम भी बड़े अजीब होते है, जैसे मनीपॉल एजुकेशन कंसल्टेंसी ,कर्णाटक एजुकेशन कंसल्टेंसी. इन नाम से प्रभावित हो कर लोग इनके चुंगल में फंस जाते है. शुरुआती दौर में ये एजेंट अभिभावकों को अच्छे कॉलेज में एडमिशन कराने का भरोसा दिलाते है, और जैसे ही अभिभावकों द्वारा उनका कंसल्टेंसी फ़ीस जमा किया जाता है जो की नन रिफंडेबल होता है उसके बाद उनके सुर ही बदल जाते है. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-jamuna-tudu-planted-saplings-in-baliduma-upgraded-middle-school/">चाकुलिया

: जमुना टुडू ने बालीदुमा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में  किया पौधरोपण

कॉलेज के संबंध में ऑनलाइन पता करे

12वीं पास करने वाले छात्रों के लिए अच्छे कॉलेज का चयन करने का समय आ गया है. यह एक ऐसा समय होता है जो छात्रों के पूरे जीवन पर असर डालता है. इसलिए कॉलेज और कोर्स का चुनाव करते समय कई बातों को ध्‍यान रखना पड़ता है, ताकि भविष्य उज्जवल रहे. कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले  कॉलेज के संबंध में ऑनलाइन पता करें. सभी कॉलेज वेबसाइट पर एडमिशन से संबंधित जानकारी देते है. कॉलेज की सरकारी मान्यता के संबंध में भी अवश्य पता कर ले. यह भी पता करें की जिस कोर्स में आप एडमिशन लेना चाहते है, कॉलेज में उसकी पढ़ाई की क्या स्थिति है. कॉलेज में प्लेसमेंट में कौन कौन सी कंपनी आती है. ताकि आपका भविष्य सुरक्षित रहें. [wpse_comments_template]