: निरंतर वर्षा से वायरल बीमारी का प्रकोप निरंतर जारी
जमशेदपुर : मुनका अध्यक्ष एवं केडिया ने महासचिव के लिए किया नामांकन
Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव 26 सितंबर को होना है. नामांकन के अंतिम दिन बुधवार शाम को विजय आनंद मुनका ने अध्यक्ष एवं मानव केडिया ने महासचिव पद के लिए नामांकन किया. इससे पूर्व मुनका एंड टीम के सदस्य विष्टुपुर राम मंदिर में एकत्रित हुए, मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद नामांकन के लिए चैंबर भवन पहुंचे और नामांकन की प्रक्रिया पूरी की. मुनका टीम की ओर से उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) के लिए अनिल मोदी, उपाध्यक्ष (टैक्स एंड फाइनेंस) राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष (इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स) सुमित कांवटिया, उपाध्यक्ष (पीआरडब्ल्यू) अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं कोषाध्यक्ष के लिए अनिल रिंगरसिया ने नामांकन किया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-viral-disease-outbreak-continues-due-to-continuous-rains/">किरीबुरु
: निरंतर वर्षा से वायरल बीमारी का प्रकोप निरंतर जारी
: निरंतर वर्षा से वायरल बीमारी का प्रकोप निरंतर जारी