- रिटर्निंग ऑफिसर का नाम जोड़ने से इंकार, स्टेट बार काउंसिल में शिकायत
: रांची जा रहे भाजपाइयों की गाड़ियों को पुलिस ने मरीन ड्राइव में रोका, बकझक इस मामले को लेकर जब वे कोर्ट के रजिस्ट्रार के यहां शिकायत करने पहुंचे तो वहां उन्हें बताया गया कि रिटर्निंग ऑफिसर के यहां शिकायत दर्ज कराएं. लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने शिकायत पत्र लेने से इंकार कर दिया. अधिवक्ता बलराम दास ने बताया कि उन्होंने स्टेट बार काउंसिल को ई-मेल से अपनी शिकायत दर्ज करायी है. कहा कि उनके अलावे कई अन्य अधिवक्ताओं का नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिया गया है. ज्ञातव्य हो कि जिला बार एसोसिएशन के 16 पदों के लिए 24 अगस्त को चुनाव होना है. इसके लिए 66 प्रत्याशी चुनाव में खड़े हैं. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-rain-is-disrupting-the-search-operation-no-trace-of-trainee-aircraft-found-yet/">Chandil
: सर्च ऑपरेशन में बारिश डाल रही खलल, अबतक नहीं मिला ट्रेनी एयरक्राफ्ट का कोई सुराग [wpse_comments_template]