Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के एलबीएसएम कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने शनिवार को कॉलेज परिसर में सफाई अभियान चलाया. इस क्रम में कैडेट्स ने कॉलेज कैंपस में गेंदा एवं अन्य फूलों के पौधे रोपे. इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने सभी कैडेट्स को बधाई दी एवं अच्छे कार्य करने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि एलबीएसएम कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स लगातार अच्छा कार्य कर रहे हैं. इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी प्रो रितु, रुसा को-ऑर्डिनेटर डॉ विनय कुमार गुप्ता, अनिल मार्डी, राजो मानी बेसरा, पंडित हांसदा, प्रदीप कुमार, लासो किस्कू, विनय कुमार समेत एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : शारदीय">https://lagatar.in/prime-minister-modi-wrote-a-new-garba-said-will-share-in-navratri/">शारदीय
नवरात्र : पीएम मोदी ने लिखा गरबा…म्यूजिक वीडियो रिलीज… [wpse_comments_template]