: प्रखंड एथलेटिक्स संघ ने पदक विजेता हीरामुनि दिग्गी को किया सम्मानित
जमशेदपुर : खरीदार बनकर पुलिस ने दो बाइक चोर को पकड़ा
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के बिरसानगर पुलिस ने खरीददार बनकर चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को पकड़ा है. पकड़े गए चोरों में बिरसानगर संडे मार्केट के पास रहने वाले ओम कुमार और लालटांड निवासी सूरज कुमार शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की बाइक बरामद की है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि 4 जून को संडे मार्केट के माया कॉम्पलेक्स के पास से विकास कुमार की बाइक चोरी हो गई थी. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-block-athletics-association-honored-medal-winner-hiramuni-diggi/">चक्रधरपुर
: प्रखंड एथलेटिक्स संघ ने पदक विजेता हीरामुनि दिग्गी को किया सम्मानित
: प्रखंड एथलेटिक्स संघ ने पदक विजेता हीरामुनि दिग्गी को किया सम्मानित