: वर्कर्स कॉलेज में सेवानिवृत्त डेमोस्ट्रेटर अरविंद कुमार को दी गई समारोहपूर्वक विदाई
इन विभागों की हुई समीक्षा
बैठक में भवन निगम, सड़क निर्माण, स्पेशल डिविजन, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण, लघु सिंचाई, पेयजल एवं स्वच्छता विभागीय योजनाओं में प्रगति पर चर्चा की गई. साथ ही नगर निकायों में क्रियान्वित नागरिक सुविधा व शहरी परिवहन के योजानाओं में प्रगति की जानकारी ली गई. उप विकास आयुक्त ने कहा कि योजनायें समय पर पूर्ण हो तभी उसका उचित लाभ लाभुकों को मिल पाएगा. अपूर्ण योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने पर बल दिया. बैठक में डीपीओ अरुण द्विवेदी, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जेसन होरा, अभय टोप्पो, कार्यपालक अभियंता आर के मुरारी, एनएचएआई के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-hundreds-of-people-reached-baridih-to-receive-the-prasad-of-ramarcha-puja-organized-by-mla-saryu-rai/">जमशेदपुर: विधायक सरयू राय की ओर से आयोजित रामार्चा पूजा का प्रसाद ग्रहण करने बारीडीह पहुंचे सैकड़ो लोग
बिजली के पोल व तार को दुरुस्त रखने का निर्देश
उप विकास आयुक्त द्वारा बारिश के मौसम को देखते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को बिजली के पोल दुरूस्त रखने, तेज हवा या आंधी में खेत में पोल गिरने पर या पेड़ की टहनी से विद्युत के तार छू रहे हों तो इसपर निगरानी रखने का निर्देश देते हुए तत्काल उचित कदम उठाने का निदेश दिया. ताकि किसी प्रकार से जानमाल का नुकसान नहीं हो. वहीं पेयजल संबंधी समस्याओं का भी तत्काल संज्ञान लेते हुए निराकरण करने की बात कही गई. सभी कार्यपालक अभियंता को अपने स्तर से अपने-अपने विभागीय स्कीम और डीएमएफटी से स्वीकृत व संचालित योजनाओं में डुप्लीकेसी न हो इसके लिए सजग रहने एवं डीएमएफटी को अपडेट करने के लिए निर्देशित किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-demand-to-run-jallianwala-bagh-express-three-days-a-week/">जमशेदपुर: जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग [wpse_comments_template]