जमशेदपुर : पुलिस स्मृति दिवस पर आरएएफ ने शहीदों को याद किया

Jamshedpur (Ratan Singh) : सुंदरनगर स्थित 106 बटालियन आरएएफ कैंप के गांधी कॉप्लेक्स में शनिवार को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया. इसमें आरएएफ ने उन वीर शहीद जवानों को याद किया, जिन्होंने 1959 में भारत-तिब्बत सीमा पर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. मौके पर रैफ 106 बटालियन के कमांडेंट डॉ निशीत कुमार मुख्य अतिथि एवं रैफ 106 बटालियन के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अश्विनी कुमार और उप कमांडेंट प्रकाश चंद्र बादल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. मौजूद अधिकारियों ने शहीद स्मारक स्थल पर माल्यर्पण किया. इसके बाद जवानों ने शहीदों को सशस्त्र सलामी दी और मौन रखा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-worship-of-goddess-durga-begins-with-the-establishment-of-ghat/">चाईबासा

: घट स्थापना के साथ ही मां दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू

जवानों ने  दी थी अपने प्राणों की आहुति

कमांडेंट डॉ निशीत कुमार ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को भारत-तिब्बत सीमा पर हुई घटना का जिक्र किया, जिसमें सीआरपीएफ के मात्र 21 जवानों ने चीनी सेना की बड़ी टुकड़ी जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस थी, उनका बड़ी वीरता से मुकाबला किया एवं अपने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे. चीनी सेना द्वारा किये गए इस कायरतापूर्ण हमले मे सीआरपीएफ के 10 वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. इन वीर जवानों की शहादत को स्मरण करते हुए प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुरा देश शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता है. अंत में मुख्य अतिथि ने 01 सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक सेवा के दौरान पुलिस बल के शहीद हुए कुल 189 अधिकारी व जवानों जिसमें सीआरपीएफ के कुल 15 जवान शामिल थे, उनका नाम पढ़कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. [wpse_comments_template]