जमशेदपुर : रैश ड्राइविंग ने ली एक की जान, डिवाईडर से टकराकर युवक की मौत

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत साईं मंदिर के पास शनिवार देर रात रैश ड्राइविंग के दौरान एक बाइक डिवाईडर से जा टकराई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया. घटना के बाद घायल युवक मौके से फरार हो गया. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को एमजीएम अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया. मृतक की पहचान सोनारी टीलू भट्टा निवासी गोलू लोहार (24) के रुप में की गई. रविवार सुबह घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे और शव की शिनाख्त की. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है. इसे भी पढ़ें :वृंदावन">https://lagatar.in/devotees-from-32-countries-including-russia-ukraine-played-holi-of-flowers-in-vrindavan/">वृंदावन

: रूस-यूक्रेन समेत 32 देशों से आये भक्तों ने फूलों की होली खेली, नाचे, कहा, यह अमेजिंग है

घटना के बाद घायल दोस्त हो गया फरार

गोलू अपनी बाइक पर सवार होकर अपने साथी ईशू के साथ घूमने निकला था. देर रात एक बजे दोनों बाइक पर सवार होकर वापस घर की ओर जा रहे थे. रास्ते में रैश ड्राइविंग करने के दौरान उनकी बाइक सीधे डिवाइडर से जा टकराई. घटना में गोलू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ईशू को हल्की चोट आई. गोलू को छोड़कर वह फरार हो गया. इसे भी पढ़ें :गुड़ाबांदा">https://lagatar.in/gudbanda-police-demolished-liquor-distilleries/">गुड़ाबांदा

: पुलिस ने शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया
[wpse_comments_template]