Jamshedpur (Ratan Singh) : 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह को लेकर परेड का पूर्वाभ्यास गोलमुरी पुलिस
लाईन मैदान में रविवार से शुरू
हुआ. इसमें कुल नौ प्लाटून शामिल
है. इसके साथ ही एक बैंड पार्टी और एक राष्ट्रीय गान की टीम सम्मिलित
है. परेड में एक प्लाटून जैप-6, दो प्लाटून जिला पुलिस बल, एक प्लाटून सहायक पुलिस, एक प्लाटून जिला गृह रक्षक तथा दो प्लाटून एनसीसी (बालक-बालिका) के अलावा स्काउट एंड गाइड के दो प्लाटून शामिल
है. 21 एवं 22 जनवरी को गोलमुरी पुलिस लाइन मैदान तथा 23 व 24 जनवरी को बिष्टुपुर गोपाल मैदान परेड का पूर्वाभ्यास
होगा. 24 जनवरी को परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल गोपाल मैदान में होगा, जिसका निरीक्षण उपायुक्त एवं सीनियर एसपी द्वारा संयुक्त रूप से किया
जाएगा. सार्जेंट मेजर धर्मेंद्र राम और रंजीत कुमार के निर्देशन में परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा
है. 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/pared-2.jpg"
alt="" width="848" height="480" />
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kalpana-devgam-of-kamarhatu-passed-ugc-net-at-the-age-of-20/">चाईबासा
: कमारहातु की कल्पना देवगम ने 20 वर्ष की आयु में उत्तीर्ण की यूजीसी नेट [wpse_comments_template]