- महिलाओं को श्रावणी भेंट के रुप में हरी बिंदी, सिंदूर और नेलपॉलिश भेंट किया गया
: कोलकत्ता में साथी की हत्या कर भागा युवक किरीबुरु में पकड़ाया पर्यावरण आयाम प्रमुख आरती श्रीवास्तव विपुला ने बताया कि श्रावण मास में शिव भगवान की पूजा क्यों की जाती है और इस माह की महिमा क्या है. मौजूद महिलाओं ने श्रावणी गीत एवं कजरी प्रस्तूत किया. इस दौरान सभी महिलाओं को संगठन की ओर से श्रावणी भेंट स्वरूप हरी बिंदी, सिंदूर और नेलपॉलिश दिया गया. बैठक का संचालन लेखिका सरिता सिंह ने किया. इससे पहले श्रावणी उत्सव का शुभारंभ माता भारती और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया गया. तत्पश्चात साहित्यकार निवेदिता श्रीवास्तव ने ग्राहक गीत का गायन किया. बैठक का समापन कल्याण मंत्र के साथ किया गया. इस बैठक में सदस्य मीरा गुप्ता, बबली मीरा, चंदा कुमारी और मिनी कुमारी समेत अन्य महिलाएं मौजूद रहीं. इसे भी पढ़ें : लातेहार:">https://lagatar.in/dc-reviewed-revenue-collection/">लातेहार:
डीसी ने की राजस्व संग्रहण की समीक्षा, दिये निर्देश [wpse_comments_template]