जमशेदपुर : सिख ने लगाया पगड़ी खोलने का आरोप, जुगसलाई थाना में हंगामा

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चौक बाजार के स्थित जेम्स हाउस में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया जब मकान मालकिन उर्वशी सिंह भाड़ा लेने दुकान पहुंची. इसी दौरान दुकानदार सरदार करण सिंह और उर्वशी सिंह आपस में उलझ गए. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाया है. एक तरफ उर्वशी सिंह ने भाड़ेदार करण सिंह पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ सरदार करण सिंह ने उर्वशी सिंह और उनके भाइयों पर पगड़ी खोलने का आरोप लगाया है. दोनों पक्ष ने जुगसलाई थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया. दरअसल, महावीर कॉम्प्लेक्स में 50 से ज्यादा दुकानदार वर्तमान समय में दुकानदारी कर रहे हैं. विगत कई वर्षों से महावीर कॉम्प्लेक्स की मालकिन और दुकानदारों के बीच दुकान खाली करने को लेकर केस न्यायालय में लंबित है. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-bhandara-organized-with-cultural-program-on-ganesh-chaturthi/">नोवामुंडी

: गणेश चतुर्थी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भंडारा का आयोजन

भाड़ा लेने पहुंची थी उर्वशी सिन्हा

उर्वशी सिंह महावीर कॉम्प्लेक्स स्थित जेम्स हाउस पहुंची और भाड़े की मांग करने लगी. भाड़ा मांगने के दौरान जेम्स हाउस के प्रोपराइटर करण सिंह के साथ हाथापाई हो गई. सरदार करण सिंह ने आरोप लगाया कि उर्वशी सिंह, पलटू सिंह और राजा सिंह उनके दुकान पहुंचे और उन्हें जबरदस्ती दुकान से बाहर निकाल कर उनके साथ मारपीट करने लगे और उनकी पगड़ी खोल दी.  उन्होंने कहा कि महावीर कॉम्प्लेक्स वाली जमीन धालभूमगढ़ के राजा से उनके पूर्वजों ने ली थी. महावीर सिंह के परिवार वाले जमीन पर दावेदारी ठोक रहे हैं, जबकि मामला न्यायालय में लंबित है. उन्होंने बताया कि जब वे सुबह दुकान खोलने पहुंचे तभी उर्वशी सिंह पहुंची और दुकान नहीं खोलने की धमकी दी. इस दौरान उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया तो उर्वशी ने फोन छीन ली और बहस शुरू कर दी. उर्वशी फोन भी अपने साथ ले गई. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-car-parked-outside-the-house-was-damaged-by-unknown-people/">चक्रधरपुर

: घर के बाहर खड़ी कार को अज्ञात लोगों ने किया क्षतिग्रस्त

उर्वशी सिन्हा ने लगाया छेड़खानी का आरोप

दूसरी तरफ महावीर कॉम्प्लेक्स की मालकिन उर्वशी सिंह ने बताया कि यह जमीन उनके पूर्वजों की है. सारे कागजात उनके पास है. उन्होंने अपने कॉम्प्लेक्स को भाड़े पर दिया है. आज वह भाड़ा मांगने गई जेम्स हाउस में करण सिंह बैठे हुए थे. जिन्होंने भाड़ा देने से इनकार किया तब उन्होंने करण सिंह को दुकान खाली करने को कहा क्योंकि जेम्स हाउस वाली दुकान स्वर्ण सिंह को भाड़े में दी गई थी. इतना बोलना उर्वशी को भारी पड़ गया और करण सिंह उन्हें दुकान से धक्का मार कर बाहर निकाल दिए उनके कपड़े को फाड़ दिया गया और उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि उनके द्वारा पगड़ी खोली गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. [wpse_comments_template]