: लोको फाटक में तेजी से चल रहा है अंडरपास का निर्माण कार्य
60 दिनों तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में करेगा भ्रमण
यह अग्र-जल वाहन 60 दिनों तक सुबह 9 बजे से संध्या 5 बजे तक जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर शीतल पेयजल की सुविधा आम लोगों को प्रदान करेगा. मौके पर संस्था के ओम प्रकाश रिंगसिया ने कहा कि 60 दिनों पश्चात जरूरत महसूस होने पर यह सुविधा और आगे भी बढ़ाई जा सकती है. इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजस्थान कल्याण परिषद के नरेश कांवटिया, महावीर मोदी, उमेश शाह, दीपक पारीक, सांवरमल अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, कमलेश मोदी, सुनील देबूका, दिनेश मुन्ना अग्रवाल, रमेश मुनका, नितेश धूत, निर्मल पटवारी सहित समाज के कई अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-broke-out-in-karandih-electricity-department-premises-created-chaos/">जमशेदपुर: करनडीह बिजली विभाग परिसर में लगी आग, मची अफरा-तफरी [wpse_comments_template]