की न्यूज डायरी।।28 MAR।।अब लीज की जमीन का हस्तांतरण।।मनी लाउंड्रिंग केसःबंधु तिर्की दोषी।।प्रमोद सावंत दूसरी बार बने गोवा के सीएम।।बीरभूम में हिंसा,विधानसभा में हाथापाई।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
इन क्षेत्रों में मिला पुरस्काार
इसी प्रकार उत्कृष्ट जनसेवा प्रकल्प अन्नपूर्णा रसोई, सर्वश्रेष्ठ कैंसर जागरुकता कार्यक्रम, श्रेष्ट अंगदान-देहदान कार्यक्रम, सर्वश्रेष्ठ समाज सुधार कार्यकम, श्रेष्ठ रक्तदान कार्यकम, प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन, मंडलीय सभा का आयोजन, फरवरी 2022 में 28 दिन 28 कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु तथा फोटो प्रदर्शनी हेतु द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.सफलता का श्रेय पूरा सभी सहयोगियों का: मनीषा संघी
अध्यक्ष मनीषा संघी एवं सचिव कविता अग्रवाल ने इस अद्भुत सफलता का पूरा श्रेय स्टील सिटी सुरभि शाखा के सभी सदस्यों, समाज बंधुओं, दानदाताओं एवं उन सभी को दिया जिनका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग पूरे सत्र में वर्ष भर मिला. मालूम हो कि पूरे राज्यय में मारवाड़ी युवा मंच की 75 शाखाएं हैं जिनमें 18 महिला शाखा हैं.झरिया (धनबाद) में आयोजित की गई थी प्रांतीय सभा
मायुमं “सृजन” झरिया शाखा के आतिथ्य में झरिया (धनबाद) में प्रांतीय सभा आयोजित की गई थी. सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लाखोटिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित चमरिया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, निर्वातमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश मोदी, प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता समेत विभिन्न राष्ट्रीय, प्रांतीय पदाधिकारी एवं झारखंड की 35 शाखाओं के 150 युवा साथियों ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-as-soon-as-the-work-of-suspension-of-mango-bridge-started-the-police-lost-their-sweat-in-removing-it/">जमशेदपुर: मानगो पुल की मरम्मत का काम शुरू होते ही लगा जाम, इसे हटाने में पुलिस के छूटे पसीने [wpdiscuz-feedback id="1jkmfp2h3e" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]