जमशेदपुर : तिलाईडीह में नल जल योजना चार साल से अधूरी, ग्रामीण नाराज

  • जलमीनार चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, सुध लेने वाला कोई नहीं
Jamsedpur :   जमशेदपुर के पोटका प्रखंड के तिलाईडीह गांव में जल जीवन मिशन के तहत 2021-22 में नल जल योजना शुरू की गयी है. लेकिन चार साल बीतने के बाद भी यह योजना आज तक पूरी नहीं हो पायी है, योजना अधूरी रहने के कारण ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. साथ ही सरकार से जल्द पानी आपूर्ति शुरू करने की मांग की है. इस बाबत गांव के ग्राम प्रधान सीता राम किस्कू कहते हैं कि गांव में पाइपलाइन तो बिछा दी गयी है, लेकिन सोलर प्लेट और मोटर अब तक नहीं लग पाये हैं. इस कारण ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में भीषण पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. सीता राम किस्कू ने बताया कि करोड़ों रुपये की इस योजना से अब तक एक बूंद पानी भी नहीं मिला है. ग्रामीणों ने इस लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस गर्मी में पेयजल संकट से निजात मिल सके. ग्रामीणों का कहना है कि यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है और इस पर कोई सुध लेने वाला नहीं है. उनका कहना है कि अगर जल्द से जल्द पानी आपूर्ति शुरू नहीं की गयी तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.