Jamshedpur: विधायक सरयू राय के कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज में शामिल हुए हजारों लोग

Jamshedpur:  जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज का कार्यक्रम रविवार को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पूरे जमशेदपुर के जनता दल (यूनाइटेड) के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी हजारों की संख्या में जुटे. विधायक सरयू राय ने प्रायः हर कार्यकर्ता से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा. कार्यकर्ता विधायक सरयू राय से मिल कर प्रफुल्लित नजर आ रहे थे. इस कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज में जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो भी शामिल हुए. वह अपने समर्थकों संग आये थे.

कार्यकर्ता ही सरयू राय की आन-बान-शान : आशुतोष राय

इस आयोजन के कर्ता-धर्ता आशुतोष राय ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की पूंजी होते हैं. उनको मान-सम्मान देना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि विधायक सरयू राय कार्यकर्ताओं के लिए हर वक्त उपलब्ध रहते हैं और मानते हैं कि उनकी आन-बान-शान कार्यकर्ता ही हैं. श्री राय ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद से इस बात की शिद्दत से जरूरत महसूस की जा रही थी कि कार्यकर्ताओं के साथ खुले माहौल में बात करना, उन्हें सम्मान देना जरूरी है. इसलिए कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन किया गया.

गीत-संगीत व स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया

इस कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज में गीत-संगीत की भी बहार रही. हजारों लोगों ने स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लिया. कार्यक्रम की शुरुआत से ही गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया था. सोनू सिंह दुलरुआ की टीम के देवेंद्र पांडेय और चंचला सिंह ने भोजपुरी में एक से बढ़ कर एक भजन और गीत से लोगों का मन मोह लिया.

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में धर्मेंद्र तिवारी, अशोक गोयल, अविनाश सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, नीरज सिंह, शैलेन्द्र राय, मुकेश मित्तल, आर सी जी, पंकज सिन्हा, भाजपा कदमा मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह, भाजपा मानगो मंडल के अध्यक्ष विनोद राय, भाजपा सोनारी मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार, मनोज सिंह, संजीव कुमार, टाटा वर्कर्स यूनियन महामंत्री शैलेश सिंह, सतीश सिंह, नीरज सिंह(भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ), हरेराम सिंह, शेष नाथ पाठक, द्विपल विश्वास, तारक मुखर्जी, अजय श्रीवास्तव, मुकुल मिश्रा, पप्पू सिंह मानगो, मुन्ना सिंह, कविता परमार, नीरु सिंह, पप्पू सिंह सूर्यवंशी, निमाईचंद्र अग्रवाल, टीडी गांगुली, विश्वजीत सिंह, संजीव सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, निखार सबलोक, रिक्की केशरी, आदित्य मुखर्जी समेत हजारों लोग मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-19-jan/">सुबह

की न्यूज डायरी।। 19 JAN।। झारखंड से निकलता है 1.33 लाख केजी मेडिकल वेस्ट, 6491 केजी ही होता है डिस्पोज।। झारखंडः हवाओं ने बढ़ाई कनकनी।। कोयला कर्मियों को PF पर 7.6% ब्याज।। हजारीबाग जेल में गैंगवार की आशंका।। किसानों की समस्याओं को सुलझाएंगेः कृषि मंत्री।। हजारीबागः बिरहोर मौत मामले में NHRC ने भेजा रिमाइंडर।। PM ने बांटे 65 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड।। समेत कई खबरें.
[wpse_comments_template]