जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के ढाई लाख घरों में 13 से 15 अगस्त तक शान से लहराएगा तिरंगा

Jamshedpur (Sunil Pandey) : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर `हर घर तिरंगा अभियान` के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के ढाई लाख घरों में तिरंगा लहराएगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है. वहीं, टाटा ग्रुप की ओर से जिला प्रशासन को ढाई लाख तिरंगा (राष्ट्रीय ध्वज) उपलब्ध कराया गया है. उक्त ध्वज को ढाई लाख घरों में बांटे जाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है. विदित हो कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर केंद्र सरकार ने 13 से 15 अगस्त तक `हर घर तिरंगा अभियान` चलाने का निर्देश राज्य सरकारों को दिया है. इसी अभियान के तहत झारखंड के कॉरपोरेट घरानों को राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-awareness-rally-taken-out-in-kiriburu-and-meghahatuburu-regarding-har-ghar-tricolor-campaign/">किरीबुरू

: ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर किरीबुरू व मेघाहातुबुरु में निकाली गई जागरुकता रैली

झारखंड के 10 लाख घरों में शान से लहराएगा तिरंगा

13 से 15 अगस्त के बीच `हर घर तिरंगा अभियान` के तहत झारखंड के 10 लाख घरों में तिरंगा फहराए जाने की योजना बनाई गई है. इसके लिए राज्य के कॉरपोरेट घरानों को अलग-अलग जिलों को सीएसआर के तहत राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. सभी कंपनियों को 5 अगस्त तक तिरंगा (राष्ट्रीय ध्वज) उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है, जिसे संबंधित जिला प्रशासन अपने-अपने जिले के गांवों (घरों) में इसे वितरित करा सके. जमशेदपुर में टाटा ग्रूप को ढाई लाख तिरंगा देने के लिए कहा गया है. जानकारी हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले के 12 अंचलों में 1785 गांव है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-awareness-rally-taken-out-in-many-areas-regarding-har-ghar-tricolor-campaign/">किरीबुरु

: ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर कई क्षेत्रों में निकाली गई जागरुकता रैली 

ये कंपनियां उपलब्ध कराएंगी तिरंगा

डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड (बोकारो-100,000), झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड (रामगढ़-25,000), रूंगटा माइंस (पश्चिमी सिंहभूम-100,000), आधुनिक पावर एंड नेचूरल रिसोर्स (सरायकेला-खरसावां-25,000), टाटा ग्रूप (पूर्वी सिंहभूम- 2,50,000), सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (हजारीबाग, चतरा- 100,000), हिंडाल्को (लोहरदगा- 50,000) जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (रामगढ़- 50,000), एसीसी लिमिटेड (धनबाद- 100,000), हुडको (खूंटी- 25,000), अड्डानी पावर (गोड्डा- 100,000), ग्रासिम इंडस्ट्रीज (पलामू- 50,000), गेल इंडिया लिमिटेड (जामताड़ा- 25,000). इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-action-will-be-taken-on-doctors-of-sadar-hospital-for-prescribing-external-medicine/">चाईबासा

: सदर अस्पताल के डॉक्टरों पर बाहरी दवा लिखने पर होगी कार्रवाई 
[wpse_comments_template]