Jamshedpur : जमशेदपुर शहर के साकची बस स्टैंड गोलचक्कर के पास तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम की है. मृतकों की पहचान सोनारी न्यू ग्वाला बस्ती निवासी सूबेदार प्रसाद (52 वर्ष) व सोनारी के रोहित सोरेन (35 वर्ष) के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया चालक वाहन लेकर मरीन ड्राइव की ओर भाग निकला. सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया है. यह भी पढ़ें : इरफान">https://lagatar.in/irfan-ansari-warned-cp-singh-and-said-improve-yourself-it-will-be-in-your-interest/">इरफान
अंसारी ने सीपी सिंह को चेताया, कहा- सुधर जाइए, आपके हित के लिए होगा