Jamshedpur(Dharmendra Kumar) : टाटा स्टील के आयरन मेकिंग के वाइस प्रेसिडेंट उत्तम सिंह को ज्वाइंट वर्क्स काउंसिल (जेडब्ल्यूसी) का चेयरपर्सन बनाया गया है. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने यह बदलाव किया है. उत्तम सिंह को तत्काल प्रभाव से कामकाज संभालने को कहा गया है. टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सेफ्टी, हेल्थ व सस्टेनेबिलिटी संजीव पॉल के सेवानिवृत होने के बाद जेडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन का पद रिक्त था. जेडब्ल्यूसी में तमाम समस्याओं का निराकरण किया जाता है. कर्मचारियों और शहर से संबंधित समस्याओं पर इसमें चर्चा होती है. जेडब्ल्यूसी की बैठक में समय-समय पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन भी शामिल होते हैं.
इसे भी पढ़ें : फांसी">https://lagatar.in/youth-commits-suicide-by-hanging-suicide-note-found-in-pocket/">फांसी
लगाकर युवक ने की आत्मह’त्या, पॉकेट से मिला सुसा’इड नोट
[wpse_comments_template]