टेल्को दंपति हत्याकांड में लापता नाबालिग बेटी बरामद
चतरा के रहने वाले हैं सभी आरोपी
आरोपियों में पति के अलावा मो. मोहिब आलम, मो. मुतिब आलम, मो. मुस्ताक, मो. लेयाकु के अलावा दो महिलाओं को भी सहयोग करने में आरोपी बनाया गया है. घटना साढ़े छह साल पहले की है, लेकिन मामला अब थाने तक पहुंचा है. घटना 23 अप्रैल 2017 से लेकर 5 मार्च 2022 के बीच की है. मामले में महिला ने आरोपियों पर छेड़खानी करने, दहेज मांगने और और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच में ही पता चल सकेगा कि कितनी सच्चाई है. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-will-support-nitish-kumar-without-any-condition-today-is-an-important-day-for-the-politics-of-bihar/">कांग्रेसबिना किसी शर्त के नीतीश कुमार को देगी समर्थन, बिहार की सियायत के लिए आज का दिन अहम [wpse_comments_template]