: दूसरी लहर ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में पहली बार मिले 1 लाख, 15 हजार मरीज, 630 की मौत
जमशेदपुर : तीन दिनों से लापता युवक शव कुआं से बरामद, छानबीन जारी
Jamshedpur: तीन दिनों से लापता युवक का शव कुआं से बरामद हुआ है. यह मामला जिले के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह के पटेल नगर का है. जहां बुधवार को कुएं से युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान कालिंदी बस्ती निवासी छोटा बाबू कैवर्त के रूप में हुई. इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या करके उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया.घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है इसे भी पढ़ें - Corona">https://english.lagatar.in/corona-the-second-wave-set-a-new-record-1-lakh-for-the-first-time-in-a-day/46428/">Corona
: दूसरी लहर ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में पहली बार मिले 1 लाख, 15 हजार मरीज, 630 की मौत
: दूसरी लहर ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में पहली बार मिले 1 लाख, 15 हजार मरीज, 630 की मौत