जामताड़ा प्रशासन ने बाजार में चलाया मास्क चेकिंग अभियान, दुकानों पर सैनिटाइजर रखने का निर्देश

Jamtara: देशभर में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जामताड़ा बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें मंगलवार को एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज और थाना प्रभारी संजय कुमार ने बाजार का निरीक्षण किया. जिसमें बाजार में घूमकर बिना मास्क लगाए दुकानदारों को हिदायत दिया गया.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-lack-of-monitoring-and-awareness-lags-behind-vaccination-target-in-karmatand/49121/">जामताड़ा:

प्रशासनिक निगरानी और जागरुकता की कमी से करमाटांड़ में वैक्सीनेशन लक्ष्य से पीछे

मास्क का वितरण और दुकानदारों को सैनिटाइजर रखने का निर्देश

इस दौरान बिना मास्क के शहर में घूम रहे लोगों के बीच मास्क का वितरण भी किया गया. एसडीपीओ ने सभी दुकानदारों को सैनिटाइजर रखने का भी निर्देश दिया. जिले में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में आए दिन 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले समाने आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-skeleton-found-in-vegetable-plantation-of-jharia-police-station-area-police-engaged-in-investigation/49517/">धनबाद:

झरिया थाना क्षेत्र के सब्जी बागान में नर कंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस