जामताड़ा: ग्रामीण बैंक के CSP से अपराधियों ने लूटे एक लाख, दो राउंड फायरिंग भी की

Jamtara: अपराधियों ने ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक से एक लाख रुपए की लूट कर ली. इस दौरान अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की. यह घटना मंगलवार दोपहर में हुई. अपराधियों ने ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक कलीम अंसारी से एक लाख रूपया लूटा और फरार हो गये.घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.

तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस आसपास मौजूद दुकानों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. सीएसपी संचालक कलीम अंसारी नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांकुडीह गांव का रहने वाला है.

पीछा कर दिया घटना को अंजाम

कलीम अंसारी बंधन बैंक, जामताड़ा से पैसा लेकर बाइक से आ रहा था. इसी बीच सफेद रंग की अपाची बाइक पर तीन नकाबपोश अपराधियों ने उसका पीछा करना शुरू किया. मोहरा स्कूल से आगे दो-चार लोग सड़क पर खड़े दिखे तो कलीम ने वहीं बाइक रोक दी. तीनों अपराधियों ने भी वहीं आकर बाइक खड़ी कर दी और दो राउंड फायरिंग कर दी. इससे वहां खड़े लोग भाग गए और अपराधी कलीम अंसारी से रुपयों का बैग लूट कर भाग गये. घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है.