जामताड़ा: प्रशासनिक निगरानी और जागरुकता की कमी से करमाटांड़ में वैक्सीनेशन लक्ष्य से पीछे

Jamtara: कोरोना महामारी से देश को सुरक्षित करने के लिए सरकार 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड का टीका दे रही है. ताकि लोग सुरक्षित रहें. लेकिन वैक्सीनेशन के लक्ष्य के विरुद्ध करमाटांड़ प्रखंड पांचवें पायदान पर चला गया है. रविवार को करमाटांड़ डुमरिया, बारादाहा, नावाडीह, सीकरपोसनी शुब्दुडीह एवं तरकोजोरी पंचायत भवनों में लगे शिविर में किसी ने भी वैक्सीन नहीं लिया है.

इसे भी पढ़ें- शाम">https://english.lagatar.in/evening-news-diary-12-april-fast-spreading-corona-officer-dies-in-secretariat-1-25-crore-loot-in-ranchi-high-courts-comment-opens-the-systems-apart-from-this-read-20-news-of-the-day/49037/">शाम

की न्यूज डायरी |12 April | तेजी से फैल रहा कोरोना| सचिवालय के अफसर की मौत| रांची में 1.25 करोड़ की लूट| सिस्टम की पोल खोलती हाई कोर्ट की टिप्पणी| इसके अलावा पढ़ें दिन भर की 20 खबरें

https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-12-at-18.55.02-1.jpg"

alt="" />
विशेष वैक्सीनेशन का चार्ट

प्रशासनिक निगरानी का अभाव और जागरुकता की कमी

लोगों की सुविधा को लेकर रविवार को करमाटांड़ प्रखंड में पंचायत स्तर पर वैक्सीन देने की व्यवस्था की गई. लेकिन करमाटांड़ नोडल पदाधिकारी एवं सक्षम पदाधिकारी क्षेत्र में नहीं थे. लिहाजा प्रशासनिक निगरानी के अभाव एवं जागरुकता की कमी के कारण लोगों को शिविर तक लाने में विफल साबित हुआ है. ऐसे में जुरुरत है स्थानीय प्रशासन वैक्सीन से जुड़े भ्रांतियों को दूर करे. ताकि लोग स्वेच्छा से वैक्सीन लेने आएं.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://english.lagatar.in/jamtara-the-victims-dalit-family-will-remain-in-the-security-of-the-administration-the-wall-was-demolished/49099/">जामताड़ा:

प्रशासन की हिफाजत में रहेगा पीड़ित दलित परिवार, आदेश पर दीवार को गिराया गया

https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-12-at-18.55.14.jpg"

alt="" />

सीताकाटा पंचायत भवन में लगे वैक्सीनेशन शिविर में पूर्व सांसद पुत्र सह पूर्व जैक पार्षद विनोद मंडल ने वैक्सीन लिया. साथ ही क्षेत्रवासियों को वैक्सीन लेने की अपील भी की. वैक्सीन सुरक्षित है और भविष्य में यह हमारे सुरक्षा कवच का काम करेगी.

इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://english.lagatar.in/dhanbad-zilla-parishad-members-to-get-rs-20-lakh-by-next-week/49001/">धनबाद

जिला परिषद के सदस्यों को अगले हफ्ते तक मिल जाएंगे 20-20 लाख रुपये