Jamtara: साइबर पुलिस ने शनिवार को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बागबेर गांव से 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं 3 साइबर अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से कुल 6 मोबाइल फोन और 16 सिमकार्ड जब्त किये गये.
16 सिमकार्ड जब्त
पुलिस ने बताया कि को गुप्त सूचना मिली थी कि बागबेर गांव में कुछ साइबर अपराधी ग्रुप बनाकर हैं. वे बैंक अधिकारी बनकर ठगी कर रहे हैं. इसी आधार पर गांव में छापेमारी की गई और 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन लोगों के पास से 6 मोबाइल फोन और 16 सिमकार्ड जब्त किये गये. गिरफ्तार अपराधियों के नाम हैदर अंसारी, मुस्ताक अंसारी और मुशर्रफ अंसारी हैं.
प्रसार">https://english.lagatar.in/prasar-bharati-vacancies-for-various-posts-apply-soon/48231/">प्रसार
भारती ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
तीनों को जेल भेजा
वहीं इरशाद अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी और फरमोद अंसारी भागने में सफल रहा. फरार तीनों अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुका है. बता दें कि ये लोग अपने आप को बैंक अधिकारी बता कर लोगों से एटीएम का पिन पूछते थे. उसके बाद उनके खाते से पैसे उड़ा लेते थे. साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जामताड़ा जेल भेज दिया गया है. इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव भी बताया जाता है.