पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली. साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर के लोकोनिया गांव में छापेमारी कर 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं एक साइबर अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार फरार हो गया. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन और 21 सिम कार्ड जब्त किया. इसे भी पढ़ें- BECIL">https://english.lagatar.in/becil-vacancies-for-various-posts-8th-pass-candidates-will-also-be-able-to-apply/46490/">BECIL
ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, 8वीं पास उम्मीदवार भी कर सकेंगे आवेदन
जामताड़ा के लोकोनिया गांव में हुई छापेमारी
एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नारायणपुर के लोकोनिया गांव में कुछ साइबर अपराधी ग्रुप बनाकर बैंक अधिकारी बनकर ठगी कर रहे हैं. मिली सूचना के आधार पर टीम बनाकर लोकोनिया गांव में छापेमारी की गई. इसमें पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसे भी पढ़ें- नेपाल">https://english.lagatar.in/corona-explosion-in-nepal-house-15-officers-infected-stirred-up/46731/">नेपालहाउस में कोरोना विस्फोट, 15 अफसर संक्रमित, हड़कंप
खाते से पैसा उड़ा लेते थे
गिरफ्तार अपराधियों के नाम गणेश दे, किशोर दे, गोपाल दत्ता, मितान दत्ता, विनोद दे, भारत दे और शंकर दे हैं. वहीं जीतन दत्ता पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. बताया जाता है कि यह सभी आरोपी बैंक अधिकारी बता कर लोगों से एटीएम का पिन पूछते थे. उसके बाद उनके खाते से पैसा उड़ा लेते थे. इन सभी के विरूद्ध साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें- सांसद">https://english.lagatar.in/mp-sunil-sorens-promise-will-be-fulfilled-rob-construction-gets-green-signal/46730/">सांसदसुनील सोरेन का वादा होगा पूरा, ROB निर्माण को मिली हरी झंडी https://english.lagatar.in/koderma-deputy-commissioner-ramesh-gholap-awarded-the-winners-of-the-district-level-cross-country-race/46763/
https://english.lagatar.in/admission-to-general-patients-at-rims-and-stay-on-surgery-until-further-orders/46733/
https://english.lagatar.in/bokaro-villagers-protest-against-pollution-being-spread-by-sundaram-steel-plant-in-ballydih/46747/