जामताड़ा: प्रशासन की हिफाजत में रहेगा पीड़ित दलित परिवार, आदेश पर दीवार को गिराया गया

Jamtara: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरूण हलदार नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिरुडीह पहुंचे. जहां उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. टूटे मकान, बर्तन और गांव के माहौल को देखा. जिसके बाद उपाध्यक्ष ने कहा कि गांव में पीड़ित परिवारों के रहने के लिए माकूल माहौल नहीं है. तनाव के माहौल में उस परिवार को गांव लाकर छोड़ना महफूज नहीं होगा. लिहाजा परिवार प्रशासन की हिफाजत में रहेगा. और गांव का तनावपूर्ण माहौल शांत होने के बाद ही परिवार अपने घर में आकर रह सकेंगे. घटनास्थल की जांच से जाहिर है कि पीड़ित दलित परिवार के साथ अत्याचार हुआ है. इनके घर पर पत्थर फेंका गया. और घर में भोजन बनाने के बर्तन को भी तोड़फोड़ कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://english.lagatar.in/jamtara-case-filed-on-written-complaint-in-sc-st-police-station-on-11th-day-in-chirudih-case/48737/">जामताड़ा:

चिरुडीह मामले में 11वें दिन SC/ST थाने में लिखित शिकायत पर केस दर्ज

प्रशासन की निगरानी में दीवार को गिराया गया

दबंगों द्वारा दलित परिवार की जमीन पर दीवार खड़ा कर दिया गया था. प्रशासन की निगरानी में इस दीवार को गिरा दिया गया है. पीड़ित दलित परिवार के मामले में आयोग कड़ा एक्शन लेगी. इतना ही नहीं भविष्य में अगर कहीं भी दलित परिवार का शोषण, उत्पीड़न और अत्याचार होता है तो आयोग हरसंभव मदद करेगा. वहीं पुलिस को अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में दर्ज मामले में कुछ धाराएं अंकित नहीं की गई हैं. जिस कारण पुलिस को पूरक एफआईआर दर्ज कर विधि-सम्मत धारा को जोड़ने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावे जिला प्रशासन पीड़ित दलित परिवार के लिए कानूनी सहायता और भरण-पोषण के लिए 2 लाख रुपए का भुगतान करेगी.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://english.lagatar.in/jamtara-bjp-congress-face-to-face-in-possession-of-dalit-land-in-chirudih/46704/">जामताड़ा:

चिरुडीह में दलित की जमीन पर कब्जा मामले में भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने