हर मंगलवार लग रहा जनता दरबार, अंचल कार्यालयों में सुनी जा रही जनता की समस्याएं

  Ranchi :  उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर रांची जिले के हर अंचल में हर मंगलवार को जनता दरबार लगाया जा रहा है, ताकि आम लोगों की परेशानी बिना भाग-दौड़ के मौके पर ही दूर की जा सके.  

 

आज भी सभी अंचल कार्यालयों में जनता दरबार का आयोजन हुआ, जहां सीओ (अंचल अधिकारी) खुद लोगों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनते दिखे. जनता दरबार में जमीन का बंटवारा, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, निबंधन, मापी, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, नल-जल योजना, आंगनबाड़ी जैसी कई जनहित से जुड़ी समस्याएं लेकर लोग पहुंचे.

 

मौके पर ही मिला समाधान

 

इस दौरान कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट समाधान  किया गया, जबकि कुछ मामलों को जल्द कार्रवाई के लिए आगे बढ़ा दिया गया. खास बात  रही कि जमीन से जुड़ी शिकायतों के लिए अंचल निरीक्षक (सीआई) और राजस्व कर्मचारी भी जनता दरबार में मौजूद रहे, ताकि कोई भी जरूरी जानकारी तुरंत दी जा सके.

 

जनता को बेवजह चक्कर न लगाना पड़े :  उपायुक्त

 

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लोगों को अनावश्यक रूप से कार्यालय के  चक्कर न लगाना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाये. उन्होंने साफ कहा है कि आम जनता की समस्याओं का हल प्राथमिकता से हो और अधिकारी पूरी निष्ठा से काम करें.

 

इतना ही नहीं, मंगलवार के अलावा हर दिन दोपहर 1 से 2 बजे तक  अंचल कार्यालयों में अधिकारी आम जनता से मिलेंगे.