7.4 तीव्रता के भूकंप से कांपी जापान की धरती, सुनामी को लेकर चेतावनी जारी

Tokyo : पश्चिमी जापान के इशिकावा प्रांत में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये हैं. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गयी है. हालांकि किसी तरह की कोई हताहत की खबर नहीं है. भूकंप के तेज झटके आने के बाद सरकारी प्रसारक एनएचके ने जापान सागर तट में सुनामी को लेकर चेतावनी जारी की है. इसके अलावा निगाटा, टोयामा, यामागाटा, फुकुई और ह्योगो प्रांत में भी सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है. कहा कि समुद्र की लहरें पांच मीटर तक उठ सकती हैं.  एनएचके ने लोगों से जल्द से जल्द ऊंचे स्थानों या ऊपरी मंजिलों पर जाने का आग्रह किया है. [wpse_comments_template]