गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा
Bermo: बेरमो के जारंगडीह अस्पताल में सोमवार से कोविड के मरीजों का इलाज शुरू हो गया. बताया जाता है कि इसे चालू कराने को लेकर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने सार्थक प्रयास किया था. जारंगडीह अस्पताल चालू होने से आसपास के लोगों को काफी राहत मिलेगी.
कोरोना को लेकर जो हालात हैं उससे आम आदमी में भय का माहौल है. इस संकट की घड़ी में इस अस्पताल के चालू होने से लोगों का उत्साह भी बढ़ा है. चालू होते ही दो मरीजों की भर्ती भी हो गई. दोनों का इलाज किया जा रहा है.
हल्के लक्षण वाले होम आइसोलेशन में रहेंगे
बताया जाता है कि जिनमें संक्रमण के लक्षण होंगे उन्हें पहले बेरमो अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड का जांच करवाना होगा. उसके बाद गंभीर मरीजों को जारंगडीह अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा. हल्के लक्षण के मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा. चालू होने से विधायक ने उपायुक्त राजेश सिंह और बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार सहित सभी को आभार व्यक्त किया.