आवास निर्माण योजना 2019-20 में रही फेल, 2020-21 में सिर्फ 11 लोगों को मिला लाभ
alt="" width="600" height="400" />
ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाओं का होगा उत्थान- विनय चौबे
नगर विकास सचिव विनय चौबे ने कहा कि JSLPS और DMA हुआ यह एमओयू ऐतिहासिक कदम है. शहर व ग्रामीण दोनों क्षेत्र में रहनेवाली महिलाओं का उत्थान करना सरकार की जिम्मेवारी है. झारखंड में 50 से 55 लाख गरीब परिवार हैं. इनमें से स्वयं सहायता समूह 50% परिवारों को कवर कर रहे है. ग्रामीण क्षेत्रों में CRP दीदी हर जगह गरीब महिलाओं की सहायता के लिए मौजूद हैं, लेकिन शहरी क्षेत्रों में Slums में हर जगर CRP दीदी की मौजूदगी व पहुंच अभी तक संभव नहीं हो पायी है. ऐसे में दोनों के बीच सामंजस्य हो जाने से एक तरफ जहां JSLPS से CMMs को टेक्निकल मिलेगा, वहीं JSLPS को DMA से भी सहयोग मिलेगा. इसे भी पढ़ें- Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-gudiya-will-get-help-sports-official-took-papers/123186/">LagatarImpact: तीरंदाज गुड़िया को मिलेगी मदद, खेल पदाधिकारी ने लिये कागजात
महिलाएं होंगी आर्थिक रूप से सशक्त- विजया जाधव
नगरीय प्रशासन निदेशालय की निदेशक विजया जाधव ने कहा कि DAY-NULM योजना के तहत झारखण्ड में कार्यरत 50 (ULBs) शहरी नगर निकायों में वर्तमान में 12,355 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है. इस एकरारनामे और प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए कार्य के तरीकों पर बारे में चर्चा होगी.कोविड के बाद सबको सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता- मनीष रंजन
इस मौके पर ग्रामीण विकास सचिव मनीष रंजन ने कहा कि कोविड के बाद के चुनौतीपूर्ण माहौल में सभी को सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता है. ऐसे कठिन समय में जश्न कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य मानकों में सुधार के लिए अभिनव प्रयास साबित होंगे. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आने वाले दिनों में सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिल कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नयी कहानी लिखेगा. इसे भी पढ़ें- ऑड-इवेन">https://lagatar.in/children-will-come-to-school-by-odd-even-roll-number-many-schools-have-taken-decisions-some-are-meeting/123103/">ऑड-इवेनरॉल नंबर से बच्चे आयेंगे स्कूल, कई स्कूलों ने लिये फैसले, कुछ कर रहे बैठक