JEE एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट जारी,  रजित गुप्ता बने टॉपर

Lagatar Desk :  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने सोमवार को JEE एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने 360 में से 332 अंक प्राप्त किए हैं. 

 

परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2025 और फाइनल आंसर चेक कर सकते हैं. 

 

ऐसे करें जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट चेक 

 

  • - जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
  • -  'Announcements' सेक्शन में जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • - अपनी डिटेल्स भरें.
  • - इसके बाद जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट और रैंक स्क्रीन पर डिसप्ले हो जायेगा. 

 

जोसा काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन 3 जून से होगी शुरू

 

जेईई एडवांस्ड 2025 में सफल उम्मीदवार अब आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई सहित अन्य संस्थानों में एडमिशन सिक्योर करने के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. जोसा काउंसलिंग 2025 की रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 3 जून 2025 से शुरू होगी.

 

कटऑफ में आयी कमी

 

इस साल जेईई एडवांस्ड की विषयवार कटऑफ में 3% की कमी देखने को मिली है. ओवरऑल जेईई एडवांस्ड कटऑफ 109 से घटकर 76 हो गयी है, जो पिछले साल से लगभग 30% कम है.

 

18 मई को आयोजित की गयी थी परीक्षा 

 

जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा 18 मई को दो पालियों में आयोजित की गयी थी, जिसमें पेपर-1 और पेपर-2 शामिल थे. परीक्षार्थियों की रिस्पॉन्स शीट 22 मई को, जबकि 25 मई को प्रोविजनल आंसर जारी की गयी थी. 

 

 

जेईई एडवांस्ड में जोन वाइज छात्रों की संख्या

इस साल 1 लाख 87 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.

जोन  छात्र छात्राएं कुल उम्मीदवार
आईआईटी बॉम्बे 28034 8968 37002
आईआईटी दिल्ली 27754 6315 34069
आईआईटी गुवाहाटी 10624 2178 12802
आईआईटी हैदराबाद 31211 14411 45622
आईआईटी कानपुर 17233 3786 21019
आईआईटी खड़गपुर 15073 4229 19302
आईआईटी रुड़की 13881 3526 17407
देशभर में 143810 43413 187223