बरही में जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में जेवर व्यवसायी की मौत, तीन की हालत गंभीर

Koderma: बरही थाना क्षेत्र के पंचमाधव जीटी रोड पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में जेवर व्यवसायी की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 2 जीटी">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%88%E0%A4%82%E0%A4%A1_%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%82%E0%A4%95_%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A1">जीटी

रोड पर दुर्घटना हुई. कोलकाता से स्विफ्ट डिजायर संख्या यूपी-78जीई-7639 ने खड़ी ट्रक को टक्कर मारी. इसमें झुमरीतिलैया के जेवर व्यवसायी चंद्रकांत सोनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसे भी पढ़ें- होली">https://english.lagatar.in/some-thoughts-on-holi-after-holi-for-whom-is-this-colorful-holi/44662/">होली

के बाद होली पर कुछ विचार- किनके लिए कितनी “रंगीन” है यह होली मृतक झुमरीतिलैया का निवासी है. उनका नाम चंद्रकांत सोनी उर्फ बिट्टू सोनी है. मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष है. मृतक के साथ कार में पवन कुमार, रूप किशोर और श्याम किशोर सफर कर रहे थे. यह घटना पंचमाधव के राजस्थान होटल के पास घटी. चालक पवन कुमार ने बताया कि वे लोग कोलकाता से ग्यारह बजे रात्रि निकले थे. बरकट्ठा तक पहुंचने के बाद नींद आने पर उन्होंने कार चंद्रकांत सोनी को चलाने के लिए दे दिया. इसे भी पढ़ें-  रिम्स">https://english.lagatar.in/worm-found-in-corona-infected-patient-admitted-to-rims-trauma-center/44687/">रिम्स

ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज के खाने में मिला कीड़ा

ट्रक को मारी टक्कर

कहा कि कानपुर से दो दिन पहले वे लोग अपने काम से कोलकाता के लिए निकले थे. इसी दौरान झुमरीतिलैया से उन्होंने चंद्रकांत सोनी को ले लिया था. जिस समय डिजायर ने ट्रक में टक्कर मारी उस समय चालक सीट पर मृतक स्वयं था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि डिजायर के परखच्चे उड़ गए.

शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा

जल्द ही पुलिस को सूचना दी गयी. बरही थाना के एएसआई ओमप्रकाश शाह सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक बिट्टू सोनी का गोल्डन मार्केट में एसएस ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी की दुकान है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें-  BHEL">https://english.lagatar.in/bhel-vacancies-for-the-post-of-trainee-supervisor-apply-soon/44292/">BHEL

ने ट्रेनी सुपरवाइजर के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन https://english.lagatar.in/mamta-banerjee-said-i-will-definitely-win-from-nandigram-amit-shah-said-didi-is-losing-in-nandigram/44688/

https://english.lagatar.in/mnrega-wages-of-rs-225-from-april-1-64-73-lakh-mnrega-workers-will-get-benefits/44683/

https://urdu.english.lagatar.in/election-commission-suspends-4-officers-for-getting-evm-in-private-car/10836/