ओरमांझी गांव में घर से लाखों रुपए के जेवरात और नगदी की चोरी

Ormanjhi: ओरमांझी थाना से महज 5 सौ मीटर की दूरी पर स्थित ओरमांझी गांव में एक घर से चोर लाखों रुपए के जेवरात और नगदी लेकर भाग गये. बाताया जा रहा है कि घर के सदस्य अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे. और जब अपने रिश्तेदार के यहां से लौटे तो देखा घर का दरवाजा टूटा हुआ है. और घर के अंदर अलमारी में रखा जेवर और नगदी गायब हैं. आलमारी में रखे कपड़े बाहर बिखरे हुए थे. [caption id="attachment_86388" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/101010.jpg"

alt="घर से लाखों रुपए के जेवरात और नगदी की चोरी" width="600" height="400" /> घर से लाखों रुपए के जेवरात और नगदी की चोरी[/caption] इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/the-condition-of-the-birsa-bridge-in-dhanbad-is-dilapidated-it-can-happen-at-any-time/86190/">धनबाद

के बिरसा पुल की स्थिति जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

सेना के जवान के घर चोरी

घर का मालिक आर्मी में है. देश की रक्षा में लगे जवान के घर में चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले ही अपने घर आया था. और 2 दिन बाद उसे फिर अपने काम पर जाना है. फिलहाल पुलिस ने चोरी के इस वारदात की ओरमांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. और मामले की पड़ताल में जुट गई है. [caption id="attachment_86392" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/1010.jpg"

alt="चोरी की वारदात में केस दर्ज" width="600" height="400" /> चोरी की वारदात में केस दर्ज[/caption] इसे भी पढ़ें- रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-dc-inaugurated-the-model-vaccination-center-built-in-school/86264/">रामगढ़

में बनाये गए मॉडल टीकाकरण केंद्र का उपायुक्त ने किया शुभारंभ
[wpse_comments_template]