कई लोग घायल
Dhanbad: झरिया के लोदना ओपी अंतर्गत शनिवार को इस्लामपुर और मस्जिद पट्टी में सप्लाई वाटर के पाइप लाइन डायवर्सन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. बताया जाता है कि दोनों पक्षो में पहले विवाद हुआ और फिर जमकर मारपीट होने लगी. इस दौरान दोनो पक्षो की और से ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगे. इसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सूचना मिलते लोदना पुलिस दल बल के साथ पहुंची और दोनो पक्षो को शांत कराया.
दोनों ओर से चले लाठी-डंडे
बताया जाता है कि बीसीसीएल द्वारा इस्लामपुर और मस्जिद पट्टी मोहल्ला में पिट वाटर कनेक्शन से पानी पहुंचाया जाता है. इसमें पाइप के डायवर्सन को लेकर ही विवाद हुआ. स्थानीय लोगों की मानें तो बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से एक पक्ष द्वारा पिट वाटर के कनेक्शन को डायवर्सन किया जा रहा था. वहीं दूसरा पक्ष डायवर्सन का विरोध कर रहा था. इसमें यह घटना हुई.
इस मामले पर लोदना ओपी प्रभारी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम धटनास्थल पर पहुंची और दोनो पक्षो को शांत कराया. कहा कि पाइप डायवर्सन को लेकर बीसीसीएल प्रबंधक के साथ स्थानीय लोगों की बातचीत कराई जाएगी और समस्या का समाधान किया जाएगा. फिलहाल स्थिति सामान्य है.
[wpse_comments_template]