झारखंडः स्वास्थ्य विभाग में 1229 पदों पर होगी नियुक्ति, निकला विज्ञापन

Saurav Shukla Ranchi: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राज्य से लेकर प्रखंड स्तर तक विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन का प्रकाशन किया गया है. बता दें कि झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकित्सा और प्रबंधन से संबंधित विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जानी है. चयनित उम्मीदवारों की सेवा अनुबंध पर लिया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 5 सितंबर तक ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन के आधार पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. कुल 100 कैटेगरी पर निकाले गए विज्ञापन के लिए 1219 लोगों की नियुक्ति की जानी है. इसे पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-secretary-level-officer-did-sparsh-puja-in-baba-temple-on-monday-video-viral/">देवघर

: बाबा मंदिर में सोमवारी पर सचिव स्तर के अधिकारी ने की स्पर्श पूजा, वीडियो वायरल

इन पदों पर इतने लोगों की होगी नियुक्ति

-आयुष मेडिकल ऑफिसर आरबीएसके प्रोग्राम: 270 -आयुष मेडिकल ऑफिसर आयुष मेनस्ट्रीम प्रोग्राम: 53 -पंचकर्म आयुष (पुरुष): 01 -पंचकर्म आयुष (महिला): 01 -पंचकर्म आयुष टेक्नीशियन (पुरुष): 01 -पंचकर्म आयुष टेक्निशियन (महिला): 01 -स्टेट अकाउंट्स मैनेजर: 01 -डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर: 04 -डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर: 03 -वैक्सीन कोल्ड चैन लॉजिस्टिक्स मैनेजर: 10 -ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर: 21 -ब्लॉक अकाउंट मैनेजर: 18 -स्टेट कंसलटेंट (क्वालिटी मॉनिटरिंग): 01 -रीजनल कंसलटेंट: 02 -हॉस्पिटल मैनेजर: 07 -बायोमेडिकल इंजीनियर: 01 -डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट: 12 -डेंटल सर्जन: 84 -डेंटल हाइजीनिस्ट: 66 -डेंटल असिस्टेंट: 160 -स्टेट अकाउंट्स ऑफिसर: 01 -डिस्ट्रिक्ट अर्बन हेल्थ मैनेजर: 07 -सिटी अर्बन हेल्थ मैनेजर: 01 -सिटी अकाउंट्स ऑफिसर: 01 -सिटी कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर: 01 -पब्लिक हेल्थ मैनेजर: 34 -डिस्ट्रिक्ट लेप्रोसी कंसलटेंट: 09 -फिजियोथैरेपिस्ट: 04 -पैरामेडिकल कर्मी: 18 -कंसलटेंट रूटीन इम्यूनाइजेशन: 01 -स्टेट एएफआई कंसलटेंट रूटीन इम्यूनाइजेशन: 01 -कंसलटेंट फॉर क्लाइमेट चेंज: 01 -स्टेट ब्लड कोऑर्डिनेशन ऑफिसर: 01 -ओटी टेक्निशियन: 74 -डीईआईसी मैनेजर आरबीएसके: 17 -ऑडियोलॉजिस्ट स्पीच थैरेपिस्ट:01 -अर्ली इंटरवेंशनिस्ट: 05 -ऑप्टोमेट्रिस्ट: 01 -फिजियोलॉजिस्ट: 01 -डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट: 11 -फिजियोलॉजिस्ट एनटीसीपी: 14 -सोशल वर्कर एनटीसीपी: 13 -कंसलटेंट ट्रेनिंग आईडीएसपी: 01 -स्टेट वेटनरी कंसलटेंट: 01 -इंटेमोलॉजिस्ट: 01 -माइक्रोबायोलॉजिस्ट: 07 -लैब टेक्नीशियन आईडीएसपी: 07 -लैब असिस्टेंट आईडीएसपी: 07 -टेक्निकल ऑफिसर हेपेटाइटिस सी: 01 -असिस्टेंट अकाउंटेंट एडमिन एंड प्रोक्योरमेंट: 01 इसके अलावा भी कई अन्य पद है जिन पर नियुक्ति की जानी है. इसे भी पढ़ें- …तो">https://lagatar.in/so-isro-can-also-postpone-the-soft-landing-on-the-moon-till-august-27/">…तो

चांद पर अंतरिक्ष यान की सॉफ्ट लैंडिंग को 27 अगस्त तक टाल भी सकता है इसरो !
[wpse_comments_template]