Jharkhand : CDPO से IAS में प्रोन्नति के मामले में कैट में कंटेम्प्ट पिटीशन दायर

Ranchi : सीडीपीओ डॉक्टर सुमन गुप्ता ने कैट में राज्य व केंद्र सरकार के अधिकारियों के खिलाफ कंटेम्प्ट पिटीशन दायर किया है. इसमें सीडीपीओ से आइएएस में प्रोन्नति पाने वालों को भी प्रतिवादी बनाया गया है. कंटेम्प्ट पिटीशन दायर करने की वजह कैट के फैसले के मुताबिक डॉक्टर सुमन गुप्ता का आवेदन का निपटारा 90 दिन को अंदर नहीं करना है.
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर सुमन गुप्ता ने भी सीडीपीओ से आइएएस में प्रोन्नित के लिए आवेदन दिया था. लेकिन सरकार ने उनके आवेदन को रद्द कर दिया था. सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ उन्होंने कैट में याचिका दायर की थी. इसमें यह आरोप लगाया गया था कि वह प्रोन्नति पर विचार करने के लिए निर्धारित शर्तों को पूरा करती है. उन्होंने समय पर आवेदन भी दिया. लेकिन उनके आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया.
कैट ने डॉक्टर सुमन गुप्ता के आवेदन पर सुनवाई के बाद 22 जनवरी 2025 को आदेश पारित किया. राजीव सिंह वर्मा और कुमार राजेश चंद्रा की पीठ ने सक्षम प्राधिकार को 90 दिनों के अंदर याचिकादाता के आवेदन का निपटारा करने का आदेश देते हुए याचिका निष्पादित कर दिया था. कैट के इस आदेश के आलोक में डॉक्टर सुमन गुप्ता ने सरकार को अपना आवेदन दिया. लेकिन उनके आवेदन पर कोई फैसला नहीं किया गया. इस बीच सीडीपीओ से आइएएस में प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. कैट के आदेश के आलोक में डॉक्टर सुमन गुप्ता के आवेदन का निपटारा नहीं होने के आधार पर उन्होंने कैट में कंटेम्प्ट पिटीशन दायर किया है.