के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत, पहुंच रहीं आठ बोगियां
समिति के सदस्यों को प्राप्त है मंत्री का दर्जा
झारखंड राज्य समन्वय समिति के सभी सदस्यों को मंत्रियों को मिलने वाली सभी सुविधाओं के साथ मंत्री का दर्जा दिया गया है. हालांकि समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन, विधायक सरफराज अहमद, मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता और बंधु तिर्की को मंत्री का दर्जा नहीं दिया गया है. जिन्हें मंत्री का सुविधा मिली हुई है. उनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, जेएमएम नेता फागू बेसरा, विनोद कुमार पांडेय और योगेंद्र महतो शामिल हैं. झारखंड राज्य समन्वय समिति का कार्यकाल 3 वर्ष का है. ये समिति समय-समय पर राज्य सरकार को परामर्शित करेगी. समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन के आवास में ही समिति का कार्यालय बनाया गया है. समिति की बैठकें प्रत्येक माह में आयोजित किए जाने की बातें कही गयी थी. समिति को कैबिनेट विभाग की ओर से आवश्यक सहायता प्रदान की जाती है. इसे भी पढ़ें- पलामू">https://lagatar.in/palamu-expansion-of-the-national-committee-of-indian-roti-bank-saheb-singh-namdhari-got-the-command-of-jharkhand/">पलामू: इंडियन रोटी बैंक की राष्ट्रीय कमिटी का विस्तार, साहेब सिंह नामधारी को मिली झारखंड की कमान [wpse_comments_template]