विदेशों से झारखंड को मिले 6 ऑक्सीजन काॅन्सेनट्रेटर

  • IMA, अंजुमन इस्लामिया, गिरिडीह और बगोदर में होगा उपयोग
  • प्रो. अरुण राय की पहल पर अमेरिकी मित्रों ने की झारखंड की मदद

Ranchi : मुंबई के प्रो. अरुण राय ने झारखंड को छह आक्सीजन काॅन्सेनट्रेटर उपलब्ध कराए हैं. इनका निःशुल्क उपयोग इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, अंजुमन इस्लामिया अस्पताल तथा गिरिडीह और बगोदर विधानसभा क्षेत्र में होगा. गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार और बगोदर के विधायक विनोद सिंह ने सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. यह सहयोग प्रो. अरुण राय ने अपने अमेरिका और भारतवासी मित्रों और छात्रों के जरिए हासिल किया है. नेदरलैंड्स निवासी रीजा ग्रेेवाल ने चार काॅन्सेनट्रेटर्स दिए हैं. ग्रेवाल और उनके भाई ने भारत में कोविड से लड़ाई के लिए ‘सिख युनाइटेड‘ नामक संस्था बनाई है. उनकी वेबसाइट https://SikhsUnited.nl">https://SikhsUnited.nlhttps://sikhsunited.nl/">https://SikhsUnited.nl

है. उन्होंने यूरोप तथा कनाडा से झारखंड के लिए जल्द ही और सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

इसी तरह, अमेरिका के ह्यूस्टन निवासी मो अब्दुल कादिर ने दो काॅन्सेनट्रेटर्स दिए हैं. उन्होंने विदेश से काॅन्सेनट्रेटर लाने में भी भूमिका निभाई. झारखंड में इस अभियान के समन्वय में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राजचन्द्र झा और झारखंड फाउंडेशन के निदेशक डाॅ विष्णु राजगढ़िया ने सहयोग किया.

ग्रामीण इलाकों के लिए 4.5 लाख किया है इकट्ठा

प्रो. अरुण राय ने भारत और विदेशों में अपने मित्रों और स्टूडेंट्स के माध्यम से झारखंड के ग्रामीण इलाकों के लिए अब तक साढ़े चार लाख की राशि इकट्ठा की है. रांची, कोडरमा, हजारीबाग, पलामू, गिरिडीह इत्यादि जिलों में ऑक्सीजन की व्यवस्था और मास्क वितरण किया जा रहा है. मई महीने में लगभग पचास हजार मास्क वितरण का प्रयास है. सारे मास्क रांची मे ही बनवाये जा रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला है.

मूल रूप से रांची के रहने वाले हैं प्रो. अरुण राय

प्रो. अरुण राय ने अपने झारखंड प्रेम के कारण यह पहल की है. उल्लेखनीय है कि अरुण राय मूलतः रांची के निवासी हैं. वह संत जाॅन स्कूल और संत जेवियर कॉलेज के छात्र रहे हैं. पिछले 25 वर्षों से मुंबई में रहते हैं. बारह वर्षों से उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के ग्रामीण इलाकों के शिक्षकों और स्कूली छात्रों के साथ काम करते रहे हैं. नेतरहाट, खूंटी, हजारीबाग, झुमरी तिलैया, रांची में भी इन्होंने कई सेसंश लिये हैं.