Ranchi : झारखंड सरकार ने राज्य के तीन जिलों में काजी की नियुक्ति की है, जो मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच विवाह और प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत होंगे. इस संबंध में राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी की है. जारी आदेश में इन काजियों को विवाह निबंधक घोषित किया गया है, जो मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच विवाह और प्रमाण पत्र जारी करने के लिए जिम्मेदार होंगे.नियुक्त काजी के नाम - रांची जिला : मौलाना नसीरउद्दीन और मौलाना अनसारूल्लाह - झुमरीतिलैया: मोहम्मद नसीम - हजारीबाग: कैफी अहमद इसे भी पढ़े -कर्नल">https://lagatar.in/colonel-qureshi-controversy-sc-said-crocodile-tears-are-not-acceptable-order-to-form-sit-ban-on-arrest/">कर्नल
कुरैशी विवाद : SC ने कहा-घड़ियाली आंसू स्वीकार नहीं, SIT गठित करें, गिरफ्तारी पर रोक