झारखंड स्वास्थ्य मंत्री को नहीं मिली टीका लेने की मंजूरी, भारत सरकार ने स्वास्थ्यकर्मी मानने से किया इनकार : बन्ना गुप्ता

Ranchi : पूरे देश की तरह झारखंड में भी आज कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ हो गया है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा किया था कि स्वास्थ्य कर्मियों के संशय को दूर करने के लिए वो कोरोना का पहला टीका लेंगे. पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने मंजूरी नहीं दी है. इसे भी पढ़ें -पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-launches-corona-vaccination-sentimental-remembering-corona-era/18258/">पीएम

मोदी ने किया कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ, कोरोना काल को याद कर हुए भावुक

टीका लेने की नहीं मिली मंजूरी

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार को लिखा था कि वे स्वास्थ्य विभाग के कर्मी हैं. इसलिए उन्हें भी टीका लगना चाहिए. पर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने ऐसा करने से मना कर दिया है. इस पर उन्होंने कहा है कि भारत सरकार शायद स्वास्थ्य मंत्री को स्वास्थ्य विभाग का कर्मी नहीं मानती है. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-garga-dam-to-be-developed-as-a-tourist-destination-bsl-and-district-administration-will-start-work/18271/">बोकारो

: पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा गरगा डैम, बीएसएल व जिला प्रशासन शुरू करेगा काम

स्वास्थ्य कर्मियों के संशय को दूर करने के लिए लेना चाहता था टीका  

उन्होंने कहा था कि वह स्वास्थ्य कर्मियों के संशय को दूर करने के लिए पहला टीका लेना चाहता हूं. पर अब ऐसा नहीं हो सकेगा. उन्होंने साथ ही कहा कि अगर प्रधानमंत्री को टीका लग जाता तो शायद सभी को टीका लग जाता. हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना टीका करण को लेकर झारखंड में मुकम्मल तैयारी हो चुकी है. और मुख्यमंत्री के हां करते ही झारखंड में इसकी शुरुआत हो जाएगी. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-5618-fake-ration-cards-canceled/18268/">बोकारो

: 5618 फर्जी राशनकार्ड को किया गया रद्द

झारखंड के 48 केंद्रों में लगेगा टीका

16 जनवरी से कोरोना टीका करण का दौर चालू हो गया है झारखंड के 48 केंद्रों में विभिन्न स्वास्थ्य कर्मियों को टिका दिया जाएगा. रांची के सदर अस्पताल से मुख्यमंत्री  ने इसकी शुरुआत की .रांची में सदर अस्पताल के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नामकुम में भी टीकाकरण होगा. इसके अलावा  राज्य के विभिन्न जिलों के सदर अस्पताल के अलावा एक एक सीएचसी में टीकाकरण कैंप लगाया गया है. झारखंड में सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के सफाईकर्मियों को टिका दिया जा रहा है. पूरे राज्य में आज 48 और लोगों को टीका लगाया जायेगा. रांची में 200 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -अडानी">https://lagatar.in/six-airports-given-to-adaniobjections-of-niti-aayog-and-finance-ministry-were-dismissed/18260/">अडानी

को दे दिये गये छह हवाई अड्डे , नीति आयोग और वित्त मंत्रालय की आपत्तियों को दर किनार किया गया

सदर अस्पताल में पहले दिन इन्हे लगेगा टीका

डॉ अजित कुमार, डॉ मयुक कुमार, डॉ सव्यसाची मंडल, डॉ अखिलेश कुमार झा, डॉ रंजू सिन्हा, डॉ उषा सिंह, डॉ मोहम्मद जसिम आज़ाद, डॉ दयानंद सरस्वती, डॉ स्वाति चैतन्या, डॉ वत्सल लाल, डॉ सीमा स्वराज, डॉ मुजामिल, डॉ आरके पासवान, डॉ स्वेता सिंकु, डॉ कुमार अभिषेक, डॉ अनिल कुमार खेतन, डॉ शिप्रा शरण, डॉ विकास वल्लभ, ट्रेसा मिंज, माधुरी कुमारी, कुंजू कुमारी, सुशीला कुजूर, नीलिमा नाथी सरकार, मेहरानी पन्ना, ट्रेसा हेंब्रम, सुषमा खलखो, लीलावती तिर्की, पूनम रानी, किनी पिटर, मंजू किंडो, नीता टोप्पो, मंजू प्रेमा तिग्गा, जूही अंजलि तिग्गा, आभा टोप्पो, नीतू कुमारी, प्रेमलता टोप्पो, अर्चना खलखो, सुशील कुमार मेहता, संतोष कुमार मंडल, सोनाली एक्का, फुलित टोप्पो, फ्लोरिश भेंगरा, मंजू किंडो, मंजू प्रेमा तिग्गा, नीता टोप्पो, शानी सुनिला खलखो, जिरेन शंतिलता कुंडुलना, रेशमी लुगुन, सुमन देवी, मरियम गुरिया,  मीणा टोप्पो, संतेश्वर कुमार यादव, अर्पणा मिंज, उपेन्द्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार आनंद, प्रकाश मेहता, अनिल प्रसाद, उप्पल बाहा भेंगरा, अनिल कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, जसवंत कुमार महतो, चांद देव राम, संजय कुमार, रामाशीष शर्मा, रमेश हजाम, सुखदेव उरांव, चंदन कुमार सिंह, हरिकृष्ण सिंह मुंडा, चंद्रशेखर आज़ाद और पुनमा रानी. इसे भी पढ़ें -बेरमो">https://lagatar.in/bermo-illegal-bungalow-on-the-banks-of-rivers-bulldozer-on-brick-kiln/18255/">बेरमो

: नदियों के किनारे अवैध बंगला ईंट भट्ठे पर चला बुलडोजर