झारखंड : बीमा कंपनियां इस बार किसानों से नहीं कर सकेंगी धोखाधड़ी : बादल

Ranchi : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने झारखंड में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए कृषि बीमा करने वाली कंपनियों को चेताया है. कहा है कि पिछली बार कृषि बीमा करने वाली कंपनियों ने मुआवजा देते के वक्त धोखाधड़ी की थी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. इस बार नई शर्तों के साथ बीमा कंपनियां काम करेंगी.

19 जिलों में सामान्य से कम बारिश 

राज्य में सुखाड़ की स्थिति को लेकर मंत्री ने कहा कि राज्य के सिर्फ 4 जिलों में सामान्य बारिश हुई है, जबकि 19 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. वहीं चतरा जिला में बिल्कुल सूखा है. राज्य में कुल 47% खरीफ की रोपाई और बुआई हुई है, जो औसत से 53 फीसदी कम है. यह चिंतनीय बात है कि पहले राज्य में जहां तीन- चार वर्षों के अंतराल में सुखाड़ होता था, वहीं अब पर्यावरण असंतुलन की वजह से लगातार यह दूसरा वर्ष है, जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इसे भी पढ़ें – डुमरी">https://lagatar.in/dumri-assembly-by-election-1440-jawans-of-jap-irb-and-sirb-will-be-deputed/">डुमरी

विधानसभा उपचुनाव: जैप, IRB और SIRB के 1440 जवानों की होगी प्रतिनियुक्ति
[wpse_comments_template]