झारखंड खो रहा परिचय, बिगड़े हालात से उबारना होगा- सुदेश

Patratu/Ranchi: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि हेमंत सरकार ने अपनी गरिमा खत्म कर दी है. इस साल सरकार की विदाई तय है. राज्य अपना परिचय खो रहा है. इस बिगड़े हालात से राज्य को उबारने की बड़ी जिम्मेदारी आजसू पार्टी पर है. पतरातू लेक रिसोर्ट में आयोजित पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक सह शपथ ग्रहण समारोह में आजसू प्रमुख ने ये बातें कही. पार्टी के महाधिवेशन के बाद गठित नई केंद्रीय समिति की बैठक सह शपथ ग्रहण समारोह में सुदेश ने सरकार के कार्यकलाप पर जमकर निशाना साधा. साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों को उनकी जवाबदेही से आगाह कराते हुए कहा कि सत्ता का दुरूपयोग करने वाली सरकार को सत्ता से बेदखल करने की बड़ी जिम्मेदारी आजसू पर है. शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय समिति, केंद्रीय कार्यकारिणी समेत सभी ईकाई के छह सौ पदाधिकारी शमिल हुए. इसे पढ़ें- Weather">https://lagatar.in/weather-alert-jharkhand-wrapped-in-fog-cold-will-increase/">Weather

Alert: कोहरे की चादर में लिपटा झारखंड, 3 डिग्री तक गिरेगा पारा

हेमंत सरकार ने किया सत्ता का दुरूपयोग

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने सत्ता का दुरूपयोग किया है. सरकार गैर जवाबदेह और सिस्टम जीरो है. चारों तरफ अराजकता है. सीएम पद की गरिमा खत्म कर दी गई है. लोग यही मान रहे हैं कि राज्य नेतृत्व विहीन है. राज्य में सारा पद गैर जिम्मेदाराना हो गया है. दूसरे कई राज्य विकास और जनता के प्रति जवाबदेही में आगे बढ़ रहे और झारखंड अपना परिचय खो रहा है.

अबुआ आवास योजना छलावा

सुदेश ने कहा कि अबुआ आवास योजना महज छलावा है. पूरे राज्य में लाखों लोगों ने आवेदन दिया है. लेकिन हर पंचायत में 40 लोगों को ही आवास मिलना है. महिला अत्याचार के पांच हजार से अधिक मामले दर्ज हुए, लेकिन मुख्यमंत्री इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते. शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक आधार पर मूल्याकंन कर पिछड़ों को आरक्षण देने में सरकार ने विफल रही है. सरकार ने 50 साल तक के उम्र वाले एसटी और एससी को वृद्धापेंशन देने का निर्णय लिया है. 50 साल की उम्र में लोगों को वृद्ध बनाने के बजाय यही पेंशन अथवा आर्थिक सहायता किसी दूसरे नाम पर दिया जाना चाहिए था. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-06-jan-2024-jharkhand-news-updates-2/">शाम

की न्यूज डायरी।।06 JAN।।टीपीसी ने की कोयला कारोबारी की हत्या।।धनबादः दो थानेदारों पर गिरी गाज।।बिहारः तेजस्वी को सुमो ने दी चुनौती।।लोस चुनावःकांग्रेस ने बनायी पांच कमिटी।।गौरवः लक्ष्य पर पहुंचा आदित्य L-1।।समेत कई अहम खबरें।।

चुनावी साल है, एक दिन भी खाली नहीं रहें कार्यकर्ता

आजसू प्रमुख ने पदाधिकारियों से कहा कि यह चुनावी साल है. एक दिन भी खाली नहीं बैठना है. जनता बड़ी उम्मीदों से आजसू की तरफ देख रही है. पार्टी का भविष्य आप सब हैं. सबको अपनी दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करना है. केंद्रीय समति और केंद्रीय कार्यकारिणी में हर वर्ग और हर क्षेत्र को भागीदारी दी गई है. हमारा संकल्प राज्य का भला करना है. राज्यव्यापी सोच के साथ काम करना होगा. इसमें अनुशासन अहम होगा. हमने अपना एजेंडा महाधिवेशन में तय कर दिया है. पदाधिकारियों को उन एजेंडा को साकार करना है. पार्टी के वृहद विचारों को मूर्त रूप देना है. दो महीने के अंदर एक लाख पदेन पदाधिकारी बनाने का लक्ष्य पूरा करेंगे. हर ब्लॉक में 25 सदस्यीय क्विक एक्शन फ़ोर्स का गठन किया जाएगा, जो हेल्पडेस्क के माध्यम से स्थानीय लोगों की समस्याओं और शिकायतों पर त्वरित करवाई करेगी. शपथ ग्रहण समारोह को पार्टी के गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक लंबोदर महतो, सुनीता चौधरी. पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, उमाकांत रजक, केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी, महासचिव रोशनलाल चौधरी ने भी संबोधित किया. [wpse_comments_template]