गर्मी ये AC देगा ठंडक का एहसास, बिजली का भी नहीं होगा टेंशन
1903 मिले आवेदन, 283 रिजेक्ट
हज फार्म भरने के लिए पहलेव 31 जनवरी अंतिम तारीख थी. लेकिन मांग को देखते हुए इसे 15 फरवरी तक बढ़ाया गया था. इस तिथि तक 1903 आवेदन जमा हुए. हालांकि, इनमें से 283 के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है. इसके समाधान के प्रयास में कमेटी है. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाते हुए 22 अप्रैल कर दी गयी है. इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-inaugurates-prime-ministers-museum-said-poor-can-also-become-pm-this-is-a-great-tradition-of-indian-democracy/">पीएममोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया, कहा, देश में गरीब भी बन सकता है पीएम, यह भारतीय लोकतंत्र की महान परंपरा है
65 साल से ज़्यादा उम्र वाले नहीं कर सकेंगे हज
अपने देश से अधिकतर बुजुर्ग लोग ही हज के लिए जाते रहे हैं. वे रिटायरमेंट के बाद हज के लिए जाना पसंद करते हैं. वहीं कई लोग बेटे-बेटियों की शादी करने के बाद हज करते हैं. लेकिन ऐसे लोगों के लिए अब मुश्किल होगी. सेंट्रल हज कमेटी की गाइड लाइन के मुताबिक आवेदकों की उम्र 10 जुलाई 2022 को 65 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. जिन लोगों के फार्म निरस्त हुए हैं, उनमें अधिकतर की उम्र इससे अधिक बताई जा रही है. इसे भी पढ़ें - ग्रामीण">https://lagatar.in/the-junior-engineer-of-rural-development-special-division-was-accused-of-sexual-exploitation-married-a-woman-in-the-temple/">ग्रामीणविकास विशेष प्रमंडल के जूनियर इंजीनियर पर लगा यौन शोषण का आरोप, मंदिर में महिला से की थी शादी [wpse_comments_template]