Madhupur : मधुपुर उपचुनाव में लोगों की जागरूकता दिख रही है. लोग घर से निकलकर वोट कर रहे है. सुबह 9 बजे तक कुल 10 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है.
सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन
बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भी मतदान को लेकर लोग जागरूक है. घर से निकलकर वोट कर रहे है. बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. सभी लोग खुद से जागरूक होकर कतार में सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कर रहे है. लोग मास्क लगाकर ही बूथों में पहुंच रहे है. जिसे लेकर चुनाव आयोग सहित सीएम ने भी अपील की थी.
मास्क पहने लोगों को वोट डालने दिया जा रहा
बूथों में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. जो लोग मास्क पहन कर आ रहे उन्हे ही वोट डालने दिया जा रहा है. वोट डालने से पहले और वोट डालने के बाद लोगों को सेनिटाइजर लगाने को कहा जा रहा है. हरेक बूथों में सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. जिसे कोरोना काल में भी चुनाव अच्छे से कराया जा रहे.
सीएम ने लोगों से की अपील
हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि आज मधुपुर विधानसभा अपने भविष्य का फैसला कर रहा है. सभी मधुपुर वासियों से अपील है आज इस उपचुनाव में सभी नियमों का पालन कर अपने आप को सुरक्षित रखते हुए, आप अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें.
सभी बूथों के पास मौजूद है एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम
मतदान के समय तक सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र नियमित रूप से खुले रहेंगे. सभी बूथों व कलस्टर व मतदान केंद्र के आसपास एंबुलेंस के साथ डॉक्टर की टीम भी उपलब्ध है. इसके अलावा चुनाव को लेकर बनाये गए कंट्रोल रूम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों प्रतिनियुक्त है, जो समय-समय पर पोलिंग पदाधिकारियों को फोन कर चुनाव की गतिविधियों की जानकारी ले रहे है.