झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनावः कर्ण सिंह बने प्रांतीय अध्यक्ष

Ranchi:  झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का महाधिवेशन और केंद्रीय पदाधिकारियों का चुनाव 10 जुलाई को हो गया है. चुनाव में कर्ण सिंह को प्रांतीय अध्यक्ष चुना गया है. यह चुनाव 5 जुलाई से 9 जुलाई तक धनबाद पुलिस लाइन में चला था. चुनाव में कर्ण कुमार सिंह और रमेश उरांव की टीम ने जीत हासिल की. विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर निर्वाचित हुए पदाधिकारियों को एसोसिएशन के सदस्यों ने बधाई दी है. 

 

किस पद पर किनकी जीत

 

पद नाम नाम
प्रांतीय अध्यक्ष  करण कुमार सिंह.
प्रांतीय उपाध्यक्ष  सबीलूर रहमान खां, संजय राम, मृत्युंजय कुमार, परमेश्वर महतो, प्रदीप टोप्पो.
प्रदेश महामंत्री  रमेश उरांव.
प्रदेश संगठन महामंत्री  अमित तिवारी.
प्रदेश संयुक्त महामंत्री  सच्चिदानंद राय, उपेंद्र नाथ मिश्रा, अविनाश कुमार राय, गाब्रियल सोरेन, अजय कुमार सिंह, नंद किशोर शर्मा, उपेंद्र कुमार पांडे, सरफराज खा, निर्भय राज और जुगल मुंडा.

 

Uploaded Image